एलओसी पार कर सेना ने लिया जवानों की शहादत का बदला

नयी दिल्ली : भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सैनिकों को एक बार फिर मुंहतोड़ जवाब दिया है. इस बार भी सेना ने एलओसी पार करके पाक सैनिकों को मार गिराया. सेना ने तंगधार सेक्टर के एलओसी को पार किया और बदला लिया है. पाकिस्तानी सेना ने कल घुसपैठ की कोशिश के लिए स्पोर्ट फायरिंग की घुसपैठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2018 12:21 PM
an image
नयी दिल्ली : भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सैनिकों को एक बार फिर मुंहतोड़ जवाब दिया है. इस बार भी सेना ने एलओसी पार करके पाक सैनिकों को मार गिराया. सेना ने तंगधार सेक्टर के एलओसी को पार किया और बदला लिया है. पाकिस्तानी सेना ने कल घुसपैठ की कोशिश के लिए स्पोर्ट फायरिंग की घुसपैठ की इस कोशिश को सेना ने नाकाम कर दिया.
भारतीय सेना ने 24 घंटे के भीतर पाक को जवाब दे दिया. यह सेना की तरफ से ‘कैलिब्रेटेड ऑपरेशन’ था. इसे आसान भाषा में समझना हो तो ऐसे समझिये कि यह बिल्कुल नपा तुला ऑपरेशन था, ना ज्यादा ना कम. 2018 में जम्मू कश्मीर में 79 जवान शहीद हुए हैं, इनमें 29 जवान सिर्फ पाकिस्तान की ओर से किए गए सीज़फायर उल्लंघन में शहीद हुए थे.
जम्मू कश्मीर के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद भारतीय सेना की गोलीबारी में दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गए.एक रक्षा प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद कल रात भारतीय सैनिकों ने अभियान चलाया.श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया, ‘‘पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा तंगधार सेक्टर में बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन और घुसपैठ की लगातार कोशिशों पर जवाबी कार्रवाई करते हुये कल रात हमारे जवानों ने अभियान चलाया जिसमें दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गये .
Exit mobile version