जम्मू-कश्‍मीर: गुरेज सेक्टर में घुसपैठ नाकाम, 2 आतंकी ढेर, 4 जवान भी शहीद

श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के गुरेज सेक्टर में घुसपैठ की साजिश नाकाम करते हुए सेना के एक मेजर और तीन सैनिक शहीद हो गये. अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कम से कम दो आतंकवादी भी मारे गये. घुसपैठियों को रोकने के क्रम में सेना को यह नुकसान हुआ. बताया जा रहा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2018 11:44 AM
an image

श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के गुरेज सेक्टर में घुसपैठ की साजिश नाकाम करते हुए सेना के एक मेजर और तीन सैनिक शहीद हो गये. अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कम से कम दो आतंकवादी भी मारे गये. घुसपैठियों को रोकने के क्रम में सेना को यह नुकसान हुआ.

बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को इलाके में कुछ संदिग्ध हलचल दिखायी दी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने वहां सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान सुरक्षाबलों और घुसपैठियों के बीच मुठभेड़ हो गयी और चार जवान शहीद हो गये. शहीद जवान में एक मेजर भी शमिल है. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.मुठभेड़ के संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर कश्मीर के गुरेज में घुसपैठ की कोशिश नाकाम करने के दौरान सेना के एक मेजर और तीन सैनिक शहीद हो गये हैं.

उन्होंने बताया कि बांदीपुरा जिले के गुरेज सेक्टर के गोविंद नाला में सेना के गश्ती दल और घुसपैठ कर रहे समूह के बीच मुठभेड़ हुई.

अधिकारी ने बताया कि दोनों आतंकवादियों के शव दूर से देखे जा सकते हैं जबकि दो अन्य आतंकवादियों के मारे जाने की भी संभावना है. शहीदों की पहचान मेजर के पी राणे, हवलदार जैमी सिंह और विक्रमजीत तथा राइफलमैन मनदीप के तौर पर हुई है.

उन्होंने बताया कि प्राथमिक रिपोर्टों के अनुसार आठ लोगों का एक समूह देश में घुसने की कोशिश कर रहा था. इनमें से चार पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में वापस भाग गये.

Exit mobile version