अमर ने BJP में खुद के जाने की अटकलों की दी हवा, कहा – मेरे नाम की महिमा मोदी-योगी के लिए

नयी दिल्ली : समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता व राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति अपना समर्थन जताया है. उन्होंने कहा है कि मैं अमर सिंह हूं और मेरे नाम की जो भी हैसियत है वह योगी और मोदी के लिए है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2018 10:35 AM
an image

नयी दिल्ली : समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता व राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति अपना समर्थन जताया है. उन्होंने कहा है कि मैं अमर सिंह हूं और मेरे नाम की जो भी हैसियत है वह योगी और मोदी के लिए है न कि बुआ और बबुआ के लिए. उन्होंने भाजपा में शामिल होने के सवाल पर कहा है कि वे कोई प्रयास नहीं कर रहे हैं और मोदी जी को पसंद करते हैं और उनके समर्थन में खड़े हैं.

अमर सिंह ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर द्वारा आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ने के प्रस्ताव पर कहा है कि उनकी अभी राजभर से इस संबंध में बात नहीं हुई है. उल्लेखनीय है कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी भाजपा की सहयोगी पार्टी है और उसके प्रमुख ओमप्रकाश राजभर राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्रीभी हैं. हालांकि अमर सिंह का राज्यसभा का कार्यकाल अभी चार साल बचा हुआ है.

दरअसल, अमर सिंह के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथसेहुई मुलाकात और फिर हाल में निवेश से संबंधित सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनका नाम लिये जाने के बाद इस बात की अटकलें लगायी जा रही हैं कि वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने उद्योग जगत व राजनेताओं के रिश्तों पर पूरी हिस्ट्री अमर सिंह द्वारा निकाल दिये जाने का संदर्भ दिया था. राजनीति के साथ उद्योग जगत में गहरी पैठ रखने वाले अमर सिंह खुद निवेश सम्मेलन में शामिल हुए थे. अमर सिंह सत्ता के लिए मुश्किल घड़ी व त्रिशंकु स्थिति में बड़े खिलाड़ी बन कर उभरते रहे हैं.

नजमा हेपतुल्ला, हुकुमदेव नारायण समेत पांच सांसदों को मिला उत्‍कृष्‍ट सांसद का पुरस्‍कार

PM Modi ने इशारों में विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- संसद में गतिरोध से देश को होता है सर्वाधिक नुकसान

Exit mobile version