#NRCAssam issue पर मंगलवार को राज्यसभा में जोरदार हंगामा हुआ. विपक्ष द्वारा नारेबाजी और हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक स्थगित की गयी. हंगामा तब शुरू हुआ जब NRC पर भाजपा सांसद अमित शाह ने बयान दिया और कांग्रेस पर नि शाना साधना शुरू किया. राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद भी इस मुद्दे का असर संसद परिसर में नजर आया.

VIDEO

#NRCAssam issue पर भाजपा सांसद अश्‍विनी चौबे और कांग्रेस सांसद प्रदीप भट्टाचार्य के बीच संसद परिसर में तीखी बहस होने लगी जिसके बाद वहां अन्य सांसद और कुछ लोग जुट गये. आप भी देखें वीडियो.