पीएम मोदी ने 15 अगस्त भाषण के लिए मांगा सुझाव, जानें कैसे भेज सकते हैं सुझाव

नयी दिल्ली :15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से भाषण देंगे. पीएम मोदी ने इस भाषण के लिए लोगों से सुझाव मांगा है. यह सुझाव आप भी MyGov वेबसाइट पर जाकर दे सकते हैं. इसके अलावा नरेंद्र मोदी एप्स पर भी आप अपने सुझाव पीएम मोदी तक पहुंचा सकते हैं. 15 अगस्त का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2018 10:59 AM
an image

नयी दिल्ली :15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से भाषण देंगे. पीएम मोदी ने इस भाषण के लिए लोगों से सुझाव मांगा है. यह सुझाव आप भी MyGov वेबसाइट पर जाकर दे सकते हैं. इसके अलावा नरेंद्र मोदी एप्स पर भी आप अपने सुझाव पीएम मोदी तक पहुंचा सकते हैं. 15 अगस्त का भाषण कई मायनों में अहम है सबसे अहम यह इस सरकार के कार्यकाल में पीएम मोदी का दिया जाने वाला आखिरी भाषण होगा.

इस भाषण में पीएम मोदी अपनी उपलब्धियों का जिक्र करेंगे. इस भाषण पर सबकी नजरें होंगी. पीएम मोदी ने लोगों के सुझाव के लिए अपील करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ’15 अगस्त के भाषण को लेकर आपके क्या विचार और आइडिया हैं. उन्हें मेरे साथ खासतौर से बने फोरम नरेंद्र मोदी ऐप पर साझा करें.
आप मायगोव https://www.mygov.in/group-issue/give-suggestions-prime-ministers-speech-independence-day-2018/ पर भी अपने सुझाव शेयर कर सकते हैं. आने वाले दिनों में मैं आपके सुझावों के मिलने का इंतजार करुंगा. ‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आकाशवाणी में मन की बात का कार्य़क्रम भी करते हैं. यहां भी वह सुनने वालों से ही सुझाव मांगते हैं. इस कार्यक्रम के जरिये पीएम मोदी संवाद कायम करने की कोशिश करते हैं.
Exit mobile version