गुड़गांव में 12 पबों पर चला प्रशासन का डंडा

गुड़गांव : हरियाणा के गुड़गांव जिला प्रशासन ने यहां एमजी रोड पर स्थित 12 पब और बार पर कार्रवाई की है. ये पब और बार अपने परिसरों में कथित तौर पर देह व्यापार कराते हुए पाए गए थे . गुड़गांव पुलिस और आबकारी विभाग ने 22 जुलाई को और कल पबों और बार पर छापे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2018 7:09 AM
an image

गुड़गांव : हरियाणा के गुड़गांव जिला प्रशासन ने यहां एमजी रोड पर स्थित 12 पब और बार पर कार्रवाई की है. ये पब और बार अपने परिसरों में कथित तौर पर देह व्यापार कराते हुए पाए गए थे . गुड़गांव पुलिस और आबकारी विभाग ने 22 जुलाई को और कल पबों और बार पर छापे मारे थे और वहां अनैतिक गतिविधियां होने का पता चला था.

इसके बाद कल देर रात 12 पब और बार को बंद करने का फैसला किया गया. आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन की टीम ने जब कल रात पब पर छापे मारे थे तब उनके साथ हरियाणा के मंत्री राव नरबीर सिंह और गुड़गांव के पुलिस आयुक्त के के राव भी थे. अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सहारा मॉल, एमजीएफ मॉल, जेएमडी मॉल के पब और एमजी रोड में स्थित अन्य पब में कथित देह व्यापार पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
Exit mobile version