किसी भी वक्त हिरासत में लिया जा सकता है PNB Scam का आरोपी मेहुल चोकसी!

नयी दिल्ली : भारत ने एंटीगुआ और बरबूडा के प्रशासन से पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के हजारों करोड़ रुपये के ऋण घोटाले के प्रमुख आरोपियों में एक मेहुल चोकसी को हिरासत में लेने को कहा है. सरकारी सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. भारत को चोकसी के इस कैरिबियाई द्वीप समूह में मौजूद होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2018 4:48 PM
an image

नयी दिल्ली : भारत ने एंटीगुआ और बरबूडा के प्रशासन से पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के हजारों करोड़ रुपये के ऋण घोटाले के प्रमुख आरोपियों में एक मेहुल चोकसी को हिरासत में लेने को कहा है. सरकारी सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. भारत को चोकसी के इस कैरिबियाई द्वीप समूह में मौजूद होने की सूचना मिली है. उसके बाद ही यह कदम उठाया गया है.

इसे भी पढ़ें : PNB Scam : मेहुल चोकसी को सता रहा Mob Lynching का डर, गैर-जमानती वॉरंट रद्द करने की अपील की

सूत्रों ने कहा कि भारत एंटीगुआ के संपर्क में है. वहां के अधिकारियो से थल, जल या वायु मार्ग से चोकसी की आवाजाही पर रोक लगाने का आग्रह किया गया है. एक सरकारी सूत्र ने कहा कि जैसे ही विदेश मंत्रालय को चोकसी के एंटीगुआ में मौजूद होने के संकेत की सूचना मिली, हमारे जॉर्जटाउन के उच्चायोग ने एंटीगुआ और बरबूडा सरकार को लिखित और मौखिक रूप से अलर्ट किया है.

सूत्रों ने कहा कि वहां की सरकार से कहा गया है कि चोकसी की उनके क्षेत्र में मौजूदगी की पुष्टि की जाये. साथ ही, उसे हिरासत में लिया जाये, उसे जमीन, वायु या समुद्री मार्ग से कहीं आने जाने नहीं दिया जाए. पिछले सप्ताह चोकसी ने दावा किया था कि उसने अपने कारोबार के विस्तार के लिए पिछले साल एंटीगुआ की नागरिकता ली थी, क्योंकि कैरिबियाई देश के पासपोर्ट से 132 देशों में बिना वीजा यात्रा की जा सकती है.

सूत्रों ने कहा कि हमारे उच्चायुक्त एंटीगुआ और बरबूडा सरकार में संबंधित अधिकारियों से मिल रहे हैं. हम भारत सरकार और एंटीगुआ और बरबूडा सरकार की संबंधित एजेंसियों के जरिये इस मामले को आगे बढ़ायेंगे.

Exit mobile version