राहुल को शादी करनी चाहिए फिर वह हमें गले लगा सकते हैं : भाजपा सांसद

नयी दिल्ली : राहुल गांधी द्वारा यह कहने, कि भाजपा के सांसद उन्हें देखकर पीछे हट जाते हैं कि कहीं वह उन्हें गले न लगा लें, के एक दिन बाद भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने गुरुवारको यह कहते हुए उपहास किया कि अगर नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष को गले लगाया तो उनका तलाक हो सकता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2018 9:07 AM

नयी दिल्ली : राहुल गांधी द्वारा यह कहने, कि भाजपा के सांसद उन्हें देखकर पीछे हट जाते हैं कि कहीं वह उन्हें गले न लगा लें, के एक दिन बाद भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने गुरुवारको यह कहते हुए उपहास किया कि अगर नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष को गले लगाया तो उनका तलाक हो सकता है क्योंकि ‘‘धारा 377 को अभी खारिज नहीं किया गया है.’

दुबे ने कहा कि भाजपा सांसद राहुल गांधी को सिर्फ तभी गले लगा सकते हैं जब वह शादी कर लें. उन्होंने कहा, ‘‘ हमें उन्हें गले क्यों लगाना चाहिए. धारा 377 अभी खत्म नहीं की गयी है और हमारी पत्नी भी हमें तलाक दे देंगी. अगर राहुल शादी कर लेते हैं तब हम उन्हें गले लगाएंगे.’ आइपीसी की धारा 377 के तहत समान लिंग वाले लोगों के बीच यौन संबंध अपराध हैं.

राहुल गांधी ने कल एक समारोह में कहा था कि भाजपा सांसद उन्हें देखकर दो कदम पीछे चले जाते हैं क्योंकि उन्हें डर लगता है कि मैं कहीं उन्हें गले न लगा लूं. पिछले हफ्ते अविश्वास प्रस्ताव के दौरान संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाने पर भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी की तीखी आलोचना की थी.

Next Article

Exit mobile version