नयी दिल्ली : एक ओर तो देश में महिलाओं को सुरक्षा देने के नाम पर सड़क से संसद तक आवाज बुलंद की जा रही हैं और दूसरी ओर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं रूकने का नाम ही नहीं ले रही हैं, आज भी संसद में महिला सुरक्षा का मुद्दा उठा और बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बालिका गृह में जो कुछ हुआ उसे राष्ट्रीय शर्म का विषय बताया गया. लेकिन आज फिर राजस्थान के जोधपुर और उत्तर प्रदेश के झांसी में गैंगरेप की घटनाएं हुईं और नाबालिग लड़की का वीडियो में वायरल कर दिया गया है.

जोधपुर में एक छात्रा का अपहरण कर पांच लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया. यह घटना भोपालगढ़ में 21 जुलाई को घटी. मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू हो गयी है. अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

वहीं झांसी में एक 16 साल की लड़की के यौन शोषण की खबर सामने आयी है. तीन लोगों ने उसके साथ बदतमीजी की और उसका वीडियो वायरल कर दिया. पुलिस ने बताया कि मामला 12 जुलाई का है. आरोपी तीन लोगों में से एक दो गिरफ्तार कर लिया गया है, दो अन्य की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है.