अमरनाथ के लिए श्रद्धालुओं का नया जत्था

जम्मू : दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा की यात्रा के लिए 2,617 श्रद्धालुओं का नया जत्था आज जम्मू के आधार शिविर से रवाना हुआ. अधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालु कड़ी सुरक्षा के बीच आज तड़के 81 वाहनों के कारवां में रवाना हुए और वह शाम तक अनंतनाग जिले के पहलगाम एवं गांदेरबल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2018 11:45 AM
an image

जम्मू : दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा की यात्रा के लिए 2,617 श्रद्धालुओं का नया जत्था आज जम्मू के आधार शिविर से रवाना हुआ. अधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालु कड़ी सुरक्षा के बीच आज तड़के 81 वाहनों के कारवां में रवाना हुए और वह शाम तक अनंतनाग जिले के पहलगाम एवं गांदेरबल जिले के बालटाल आधार शिविरों में पहुंचेंगे .

इन नए जत्थे के 1,830 श्रद्धालु 36 किलोमीटर वाले पारंपरिक पहलगाम मार्ग से यात्रा करेंगे जबकि 787 तीर्थयात्रियों ने 12 किलोमीटर वाले छोटे बालटाल मार्ग को चुना है. घाटी के दोहरे मार्गों से 60 दिन की यह यात्रा 28 जून से शुरू हुई और इसका समापन ‘ रक्षाबंधन ‘ त्योहार के मौके पर होगा .
Exit mobile version