मसूरी की वादियों में IAS अफसरों को हो रहा है प्यार, कर रहे हैं शादी

मसूरी : केंद्र के साथ तीन महीने की ट्रेनिंग का अपना पहला असाइनमेंट पूरा कर रहे साल 2016 के 156 आईएएस अफसरों के बैच ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. जानकारी के अनुसार इनमें 12 जोड़े ऐसे हैं, जिन्होंने इस साल मसूरी की लाल बहादुर शास्त्री नैशनल अकैडमी ऑफ ऐडमिनिस्ट्रेशन में ट्रेनिंग के दौरान एक-दूसरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2018 2:19 PM
an image

मसूरी : केंद्र के साथ तीन महीने की ट्रेनिंग का अपना पहला असाइनमेंट पूरा कर रहे साल 2016 के 156 आईएएस अफसरों के बैच ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. जानकारी के अनुसार इनमें 12 जोड़े ऐसे हैं, जिन्होंने इस साल मसूरी की लाल बहादुर शास्त्री नैशनल अकैडमी ऑफ ऐडमिनिस्ट्रेशन में ट्रेनिंग के दौरान एक-दूसरे का हाथ थामा. इनमें से एक अन्य ने 2017 बैच की एक जूनियर और एक अन्य ने अपने सीनियर से शादी की है.

खास बातचीत: बोलीं श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी- ममा जैसी बनने में मेरी जिंदगी कम पड़ जायेगी

आईएएस अफसरों का अपने बैचमेट या किसी अन्य बैच के अफसर से शादी करना कोई नयी बात नहीं है, लेकिन पिछले तीन बैच में ऐसे कपल्स की संख्या चौंकाने वाली है. 2017 बैच के 6 अफसर वर्तमान में मसूरी में ट्रेनिंग पीरियड में हैं. इन्होंने साथी आईएएस अफसरों से शादी की है. वहीं 2015 बैच के 14 अफसरों ने या तो बैचमेट या जूनियर या सीनियर को अपना जीवनसाथी बनाया है. इन चर्चित शादियों में 2015 के आईएएस टॉपर्स टीना डाबी और अतहर आमिर खान की शादी भी शामिल है.

मदालसा संग यहां हनीमून मना रहे हैं मिथुन के बेटे महाक्षय, देखें तसवीर

Economic Times को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के दस्तावेजों से जानकारी मिली है कि 2017 से कम से कम 52 आईएएस अफसर अपने साथी अफसरों से शादी कर चुके हैं. पूर्व गृह सचिव जी के पिल्लई ने Economic Times से कहा कि ‘मसूरी खूबसूरत और रोमांटिक जगहों में से एक है. यूपीएससी परीक्षा पास करने की जद्दोजहद के बाद युवा अफसर प्रशिक्षण के लिए अकैडमी आते हैं और उन्हें प्रेम हो जाता है. केरल कैडर के पिल्लई के पास इसका अनुभव भी है. उन्होंने 1972 बैच की अपनी बैचमेट सुधा पिल्लई (पंजाबी) को करीब 45 साल पहले जीवनसाथी चुना था. इसी अकैडमी में ट्रेनिंग के दौरान दोनों को प्यार हो गया था.

Exit mobile version