Rape के आरोपी गुजरात भाजपा के उपाध्यक्ष जयंती भानुशाली ने दिया इस्तीफा

अहमदाबाद : पूर्व विधायक जयंती भानुशाली ने बलात्कार का आरोप लगने के बाद गुजरात भाजपा के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. कच्छ जिले के 53 वर्षीय नेता ने राज्य भाजपा अध्यक्ष जीतू वघानी को भेजे अपने इस्तीफे में इस आरोप से इनकार करते हुए बेकसूर होने का दावा किया है. उन्होंने अपने पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2018 8:26 PM
an image

अहमदाबाद : पूर्व विधायक जयंती भानुशाली ने बलात्कार का आरोप लगने के बाद गुजरात भाजपा के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. कच्छ जिले के 53 वर्षीय नेता ने राज्य भाजपा अध्यक्ष जीतू वघानी को भेजे अपने इस्तीफे में इस आरोप से इनकार करते हुए बेकसूर होने का दावा किया है. उन्होंने अपने पत्र में कहा कि उनकी छवि को खराब करने की साजिश हो रही है.

इसे भी पढ़ें : गैंग रेप का आरोप पाया झूठा, महिला पर केस चलाने का दिया आदेश

भाजपा ने एक बयान में दावा किया कि राज्य भाजपा अध्यक्ष ने भानुशाली का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. भानुशाली ने अपने इस्तीफा पत्र में कहा है कि ऐसा लगता है कि पुलिस को दिया गया आवेदन मेरी छवि खराब करने की साजिश है. मेरे और मेरे परिवार के ऊपर लगाये गये आरोप आधारहीन है. जब तक मैं अपने ऊपर लगे आरोपों से मुक्त होकर बाहर नहीं निकल जाता हूं. मैं पार्टी से अपील करता हूं कि वह मुझे जिम्मेदारियों से मुक्त करे.

सूरत की रहने वाली एक युवती ने पुलिस आयुक्त कार्यालय में 10 जुलाई को एक आवेदन जमा किया था, जिसमें उसने भानुशाली के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करने की मांग की है. सूरत के पुलिस आयुक्त सतीश शर्मा ने बताया कि मामले में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.

युवती ने भानुशाली पर आरोप लगाया है कि उसने पिछले नवंबर से अब तक उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. युवती का दावा है कि भानुशाली ने उससे वादा किया था कि वह प्रतिष्ठित फैशन डिजाइनिंग कॉलेज में उसका दाखिला करायेंगे.

Exit mobile version