आज का इतिहास : तीन बम धमाकों से दहल उठी थी मुंबई

नयी दिल्ली: इतिहास में आज का दिन भारत के लिए गम और उदासी से भरी एक दुखद घटना के साथ दर्ज है. सात बरस पहले वह आज का ही दिन था, जब एक के बाद एक तीन सिलसिलेवार बम धमाकों से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई दहल उठी थी. इस हादसे में 26 लोगों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2018 1:51 PM
an image

नयी दिल्ली: इतिहास में आज का दिन भारत के लिए गम और उदासी से भरी एक दुखद घटना के साथ दर्ज है. सात बरस पहले वह आज का ही दिन था, जब एक के बाद एक तीन सिलसिलेवार बम धमाकों से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई दहल उठी थी. इस हादसे में 26 लोगों की जान चलीगयी थी और 130 से अधिक लोग घायल हो गये थे.वहीं, कुछ अन्य राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय एवं राजनीतिक घटनाएं भी इस दिन के नाम पर दर्ज है. इनका विवरण इस प्रकार है :

1645 : अलेक्सेई रोमानोव अपने पिता माइकल की जगह रूस के शासक बने.

1803 : राजा राम मोहन राय और अलेग्जेंडर डफ ने पांच छात्रों के साथ स्कॉटिश चर्च कॉलेज की शुरुआत की.

1882 : रूस में ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण 200 लोगों की मौत हो गयी.

1905: कलकत्ता के साप्ताहिक समाचार पत्र ‘संजीवनी’ ने ब्रिटिश सामान के बहिष्कार का सुझाव दिया.

1923 : कैलिफोर्निया के शहर लॉस एंजिलिस में माउंट हिल्स के पास जमीन की कीमत बढ़ाने के लिए प्रचार के मकसद से ‘हॉलीवुड’ लिखा गया.

1977: देश की जनता पार्टी सरकार ने भारत रत्न सहित अन्य नागरिक सम्मान देना बंद कर दिया. यह सिलसिला तीन साल तक चला.

1998 : भारत के लिएंडर पेस ने हॉलऑफफेम टेनिस चैंपियनशिप में अपने जीवन का प्रथम एटीपी खिताब जीता.

2000 : फिजी में महेंद्र चौधरी समेत 18 बंधक रिहा.

2004 : रूसके राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने साइबेरिया और देश के सुदूर पूर्ववर्ती इलाकों के विकास के लिए भारत से और मजबूत संबंधों की इच्छा जतायी.

2006 : परमाणु बम निर्माण संबंधी ईरान मसला संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को सुपुर्द.

2011 : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई तिहरे बम धमाकों से दहल उठी. ये धमाके मुंबई के झावेरी बाजार, ओपेरा हाउस और दादर में हुए.

Exit mobile version