थरूर के ‘हिंदू पाकिस्तान” बयान पर भाजपा का कांग्रेस पर तीखा प्रहार, सात पीढ़ी देना होगा जवाब

नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता शशि थरूर के हिंदू पाकिस्तान वाले बयान पर राजनीतिक संग्राम छिड़ गया है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज एक प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि कांग्रेस मोदी जी से नफरत करते-करते लक्ष्मण रेखा पार कर जाती है और ऐसे बयान देती है. पात्रा ने कहा कि इस मामले में राहुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2018 2:05 PM
an image

नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता शशि थरूर के हिंदू पाकिस्तान वाले बयान पर राजनीतिक संग्राम छिड़ गया है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज एक प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि कांग्रेस मोदी जी से नफरत करते-करते लक्ष्मण रेखा पार कर जाती है और ऐसे बयान देती है. पात्रा ने कहा कि इस मामले में राहुल गांधी स्पष्टीकरण दें. मालूम हो कि थरूर ने कल कहा था कि अगर 2019 में बीजेपी फिर जीत हासिल करती है तो भारत हिंदू पाकिस्तान बन जाएगा. उन्होंने आज भी अपने इस बयान को दोहराया.

संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस भारत के लोकतंत्र का पाकिस्तान के लोकतंत्र से तुलना कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर शशि थरूर पाकिस्तान के नागरिकों से प्यार करते हैं तो करें लेकिन हिंदुस्तान के नागरिकों से नफरत उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधीआपकी कांग्रेस की सात पीढ़ियों को हिंदुओं के इस अपमान का जवाब देना होगा.

संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हैं. उनकी पार्टी के नेता सैफुद्दीन सोज का कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ समर्थन करते हैं और गुलाम नबी के बयानों का आतंकवादी हाफिज सईद समर्थन करता है. उन्होंने कहा कि हमारी आर्मी व संविधान पर अटैक करना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से भारत के लोकतंत्र की तुलना कैसे हो सकती है, वह तो टेरिरिस्तान है. उन्होंने आरोप लगाया कि अपनी तुच्छ राजनीति के कारण वे ऐसा कर रहे हैं.

यह खबर भी पढ़ें :

#HinduPakistan अपने बयान पर अड़े शशि थरूर, ट्‌वीट कर दिया स्पष्टीकरण

पात्रा ने कहा कि कांग्रेस ने इमरजेंसी में संविधान को सस्पैंड कर दिया था. उन्होंने कहा कि आप संविधान की बात कर रहे हैं और लोकतंत्र के प्रति घृणा फैला रहे हैं और हिंदुओं से भी घृणा करने लगे हैं.

भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने हिंदू आतंकवाद शब्द का प्रयोग किया था और उनकी राह पर चलते हुए यूपीए शासन में गृहमंत्री रहे पी चिदंबरम ने हिंदू आतंकवाद शब्दकाउल्लेख किया उनके बाद सुशील कुमार शिंदे ने इसे आगे बढ़ाया. ये 26 11 के हमले को आरएसएस की साजिश बता रहे हैं. उन्होंने थरूर के सवालों पर कांग्रेस से आधिकारिक जवाब मांगा.

यह खबर भी पढ़ें :

रिश्तेदार के यहां छापों के बाद योगेंद्र यादव को मिला कांग्रेस का साथ

Exit mobile version