नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने आज कहा कि मैंने कल जो बयान दिया था मैं उसपर आज भी कायम हूं, हालांकि कुछ लोग मेरे बयान को गलत ढंग से पेश कर रहे हैं, इसलिए मैं एक स्पष्टीकरण देना चाहता हूं- पाकिस्तान का निर्माण धर्म के आधार पर हुआ था, जहां अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव किया जाता था और उन्हें समान अधिकार नहीं दिये जाते थे.




भारत इस सोच का समर्थन नहीं करता है. लेकिन भाजपा और संघ की हिंदू राष्ट्र की अवधारणा में पाकिस्तान की झलक देखने को मिलती है, जिसे ‘हिंदू पाकिस्तान’ की संज्ञा दी जा सकती है. लेकिन ऐसे देश के लिए हमारी आजादी की लड़ाई नहीं लड़ी गयी थी और ना ही संविधान में ऐसे राष्ट्र की परिकल्पना की गयी है.

शशि थरूर के इस बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और उनसे माफी मांगने को कहा है. आज सुब्रमण्यम स्वामी ने भी कहा कि यह उनके मानसिक दिवालियेपन का परिणाम है. गौरतलब है कि कल शशि थरूर ने कहा था कि वर्ष 2019 के चुनाव में अगर भाजपा जीती तो भारत ‘हिंदू पाकिस्तान’ बन जायेगा.

बोले कांग्रेस नेता शशि थरूर- भाजपा लोकसभा चुनाव जीती तो भारत बन जाएगा ‘हिंदू पाकिस्तान’

Good news : चंडीगढ़ की दो टीनएजर्स लड़कियां पैड बनाकर मुफ्त कर रही हैं वितरण