सोमनाथ की बैठक में संघ करेगा कामकाज का आकलन, सामाजिक सद्भाव पर बोल सकते हैं भैय्याजी

नयी दिल्ली/अहमदाबाद : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारकों की बैठक 15 से 17 जुलाई तक गुजरात के सोमनाथ में आयोजित की जा रही है. इसमें संघ शिक्षा वर्ग से जुड़े विषयों, संगठन से जुड़े दायित्वों, उपलब्धियों एवं कुछ समसामयिक विषयों पर चर्चा हो सकती है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ :आरएसएस: के एक वरिष्ठ प्रचारक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2018 8:36 AM
an image

नयी दिल्ली/अहमदाबाद : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारकों की बैठक 15 से 17 जुलाई तक गुजरात के सोमनाथ में आयोजित की जा रही है. इसमें संघ शिक्षा वर्ग से जुड़े विषयों, संगठन से जुड़े दायित्वों, उपलब्धियों एवं कुछ समसामयिक विषयों पर चर्चा हो सकती है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ :आरएसएस: के एक वरिष्ठ प्रचारक ने बताया कि यह संघ के प्रांत प्रचारकों की अखिल भारतीय बैठक है जिसमें पूर्णकालिक प्रचारक ही हिस्सा लेते हैं. इस सम्मेलन का आयोजन हर साल अलग-अलग क्षेत्रों में किया जाता है. इस बार यह आयोजन 15 से 17 जुलाई तक गुजरात के सोमनाथ में हो रहा है.

इस बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत, सर कार्यवाह भैय्या जी जोशी, सभी सह सर कार्यवाह, राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्यों के साथ प्रांत प्रचारक एवं वरिष्ठ पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं. सरसंघचालक मोहन भागवत का 12 जुलाई को सोमनाथ पहुंचने का कार्यक्रम है. वे इस बैठक में स्थानीय कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवकों एवं स्थानीय नागरिकों से मिलेंगे. यह पूछे जाने पर कि इस बैठक के मुख्य विषय क्या हैं, संघ के वरिष्ठ प्रचारक ने कहा कि यह एक नियमित बैठक है और हर वर्ष इसी समय इसका आयोजन किया जाता है.

उन्होंने कहा कि अभी संघ शिक्षा वर्ग का समापन हुआ है और इस बैठक में संघ शिक्षा वर्ग की उपलब्धियों पर विचार किया जायेगा. इसके अलावा संघ के प्रचारकों को दिये गएकार्यों एवं इस अवधि में उनकी उपलब्धियों पर भी विचार किया जा सकता है. उन्होंने जोर दिया कि इस बैठक का साल 2019 के लोकसभा चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है. सूत्रों ने बताया कि बैठक में भैय्याजी जोशी ‘सामाजिक सद्भाव’ के विषय पर बैठक को संबोधित कर सकते हैं.

यह खबर भी पढ़ें :

रेप पर ट्वीट कर फंसे 2010 के यूपीएससी टॉपर शाह फैसल

Exit mobile version