नयी दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने प्रतिबंधित संगठन दुख्तरान – ए – मिल्लत की प्रमुख आसिया अंद्राबी और दो अन्य को अपनी हिरासत में लिया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. देश के खिलाफ कथित तौर पर जंग करने और जम्मू – कश्मीर में घृणा फैलाने वाले भाषण देने के संबंध में इन सभी के खिलाफ अप्रैल में एक मामला दर्ज किया गया था. एनआइए ने जम्मू – कश्मीर की अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी को देश के खिलाफ कथित रूप से जंग करने के मामले में दिल्ली की एक अदालत के समक्ष पेश किया.

जम्मू – कश्मीर उच्च न्यायालय ने श्रीनगर की जेल में बंद अंद्राबी की जमानत पिछले महीने खारिज कर दी थी. अधिकारियों ने बताया कि उसे और उसकी दो साथियों सोफी फहमीदा और नाहिदा नसरीन को कश्मीर से यहां लाया गया है. उन्होंने बताया कि हिरासत में लेकर पूछताछ करने के लिए इन तीनों को एनआइए की विशेष अदालत में पेश किया गया. गृह मंत्रालय के निर्देशों पर एनआइए ने इस साल अप्रैल में इन के साथ – साथ इनके संगठन के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था. दुख्तरान – ए – मिल्लत गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम , 1967 के तहत एक प्रतिबंधित संगठन है.

जानें, कौन हैं पाकिस्तानी झंडा फहराने वाली आसिया अंद्राबी ?