सीकर:राजस्थानके सीकर जिले के पाटन थाना इलाके के डाबला गांव में बुधवार को दिनदहाड़े मोटरसाइकिल सवार पांच हथियारबंद लुटेरों ने बैंक से दो लाख 37 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. पुलिस उपाधीक्षक :नीमकाथाना: दिनेश यादव ने बताया कि दोपहर को मोटरसाइकिल सवार पांच बदमाशों ने राजस्थान बड़ौदा ग्रामीण बैंक में प्रवेश करते ही गोलीबारी शुरू कर दी और बैंक में रखे दो लाख 37 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. उन्होंने बताया कि बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात के आधार पर लुटेरों की पहचान कर तलाश की जा रही है.