पुणे : पुणे में एक निजी स्कूल द्वारा जारी विचित्र दिशा-निर्देशों के बाद विवाद खड़ा हो गया है, इसमें लड़कियों को विशेष रंग के इनरवियर पहनने का निर्देश दिया गया है.

‘एमआईटी विश्वशांति गुरुकुल स्कूल’ ने छात्राओं को सफेद तथा बेज रंग के इनरवियर पहनने का निर्देश दिया है.
दूसरी ओर, एक अन्य को-एड स्कूल में सभी छात्रों से विशेष समय पर शौचालय का इस्तेमाल करने को कहा गया है. अभिभावकों ने स्कूल के खिलाफ कदम उठाने की मांग की है.
वहीं मामले को लेकर अधिकारियों का कहना है कि यह दिशा-निर्दश छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जारी किये गये हैं.
शिक्षा (प्राथमिक) के निदेशक दिनकर दीमकर ने पुणे नगर निगम (पीएमसी) को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है. पीएमसी के शिक्षा बोर्ड ने मामले की जांच के लिए दो अधिकारियों को नियुक्त किया है.