चिदंबरम ने भाजपा से पूछा, अच्छे दिन कब आयेंगे ?

नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने रुपये के अब तक सबसे निचले स्तर पर चले जाने पर आज नरेंद्र मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, आखिर वो ‘अच्छे दिन’ कब आएंगे जब एक अमेरिकी डॉलर की कीमत 40 रुपये होगी. चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ”भाजपा वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2018 12:56 PM
an image

नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने रुपये के अब तक सबसे निचले स्तर पर चले जाने पर आज नरेंद्र मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, आखिर वो ‘अच्छे दिन’ कब आएंगे जब एक अमेरिकी डॉलर की कीमत 40 रुपये होगी. चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ”भाजपा वाले ‘अच्छे दिनों’ का इंतज़ार है, जब एक अमेरिकी डॉलर की कीमत 40 रुपये होगी.

" कांग्रेस ने कल रुपये के अब तक सबसे निचले स्तर पर चले जाने को भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए ‘शर्मनाक और काला दिन’ करार दिया था. कहा था कि इस स्थिति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश से माफी मांगनी चाहिए. गौरतलब है कि कल डॉलर के मुकाबले रुपया 49 पैसे लुढ़ककर अब तक के निम्नतम स्तर 69.10 रुपए पर पहुंच गया था.
Exit mobile version