प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक प्रशांत चंद्र महालानोबिस की जयंती पर गूगल ने बनाया डूडल

आज भारतीय वैज्ञानिक और सांख्यिकीविद् प्रशांत चंद्र महालानोबिस की 125वीं जयंती है. उनके योगदानों को सम्मान देने के लिए आज गूगल ने उनपर डूडल बनाया है. प्रशांत चंद्र ने अप्लाइड साइंस के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया था. उन्हें योजना आयोग के पहले सदस्य के रूप में जाना जाता है. मानवमिति के अध्ययन में उनकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2018 11:15 AM
an image

आज भारतीय वैज्ञानिक और सांख्यिकीविद् प्रशांत चंद्र महालानोबिस की 125वीं जयंती है. उनके योगदानों को सम्मान देने के लिए आज गूगल ने उनपर डूडल बनाया है. प्रशांत चंद्र ने अप्लाइड साइंस के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया था. उन्हें योजना आयोग के पहले सदस्य के रूप में जाना जाता है. मानवमिति के अध्ययन में उनकी अहम भूमिका है. उन्होंने भारत में इंडियन स्टेटिकल इंस्टीच्यूट की स्थापना की थी.

प्रशांत चंद्र का जन्म 29 जून 1893 को एक बंगाली परिवार में हुआ था, जो बांग्लादेश के बिक्रमपुर का रहने वाला था. इनके दादा गुरूचरण 1854 में कलकत्ता आ गये थे.प्रशांत चंद्र ने कलकत्ता के ब्रह्मो ब्वॉयज स्कूल से स्कूली शिक्षा प्राप्त की. उन्होंने 1908 में स्नातक किया. कॉलेज की पढ़ाई के लिए वे प्रेसिडेंसी कॉलेज गये थे, जहां उनके शिक्षकों में जगदीश चंद्र बोस भी शामिल थे.
Exit mobile version