जम्मू कश्मीर : अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने चार आतंकी मारे, इस्लामिक स्टेट कनेक्शन!

दोपहर पौने एक बजे तक मारे गये आतंकियों की संख्या चार पहुंच गयी इन आतंकियों का इस्लामिक स्टेट से नेटवर्क होने की बात कही जा रही है भारत में संभवत: यह अपने किस्म का पहला मामला है मारे गये दो आतंकवादी इस्लामिक स्टेट जम्मू एंड कश्मीर के सदस्य थे श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2018 9:20 AM


दोपहर पौने एक बजे तक मारे गये आतंकियों की संख्या चार पहुंच गयी इन आतंकियों का इस्लामिक स्टेट से नेटवर्क होने की बात कही जा रही है भारत में संभवत: यह अपने किस्म का पहला मामला है

मारे गये दो आतंकवादी इस्लामिक स्टेट जम्मू एंड कश्मीर के सदस्य थे

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी.शुक्रवार तड़केतीन बजे जिले के श्रीगुफवारा इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई. प्रारंभिक सूचना के अनुसार, यहां दो से तीन आतंकी छिपे हो सकते हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आंतकवादियों के मौजूद होने की विशेष खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिणी कश्मीर के इस जिले में श्रीगुफवारा क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया था.

जम्मू कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने दिन में मीडिया को इनकाउंट के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि तीन से चार आतंकियों के उक्त इलाके में छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसमें अबतक तीन बॉडी जब्त की गयी है. उन्होंने बताया कि इनकांउटर में एक पुलिस कर्मी भी शहीद हो गये, जबकि दो आम नागरिक घायल हुए.

उधर, सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में भी आतंकियों के खिलाफ सर्च अभियान शुरू किया है. पुलवामा के काचीपोरा इलाके में आतंकी मौजूदगी की खुफिया जानकारी पर ऑपरेशन शुरू किया गया. ऑपरेशन के दौरान तनाव की आशंका के मद्देनजर इलाके में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं.

कश्मीर में युद्ध विराम खत्म होने के बाद सुरक्षा बलों ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. मंगलवार को सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था.

Next Article

Exit mobile version