आरवीएस मणि ने कहा देश में कोई हिंदू आतंक नहीं, दिग्विजय सिंह झूठ फैला रहे, संघ ने भी जतायी आपत्ति

नयी दिल्ली : गृह मंत्रालय के पूर्व अंडर सेक्रेटरी आरवीएस मणि ने कहा कि देश में कोई हिंदू आतंक नहीं है. हिंदू आतंक के नाम पर सरकारी संसाधनों का उपयोग करके असली आतंकवादियों को बचाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि समझौता एक्सप्रेस विस्फोट का आरोपी आरिफ कस्मानी बच निकला, मक्का मस्जिद विस्फोट के मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2018 11:28 AM
an image


नयी दिल्ली
: गृह मंत्रालय के पूर्व अंडर सेक्रेटरी आरवीएस मणि ने कहा कि देश में कोई हिंदू आतंक नहीं है. हिंदू आतंक के नाम पर सरकारी संसाधनों का उपयोग करके असली आतंकवादियों को बचाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि समझौता एक्सप्रेस विस्फोट का आरोपी आरिफ कस्मानी बच निकला, मक्का मस्जिद विस्फोट के मामले में, बिलाल बच निकला.

उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी यह कहा था और आज भी कह रहा हूं हिंदू आतंक पर कोई आधिकारिक जानकारी आज तक नहीं है. मैंने इस विषय पर एक किताब भी लिखी है कि कैसे दिग्विजय सिंह ने हिंदू आतंक की नींव रखी और उसे फैलाया.वहीं आरएसएस के नेता इंद्रेश कुमार ने भी दिग्विजय सिंह के बयान पर कड़ी आपत्ति जतायी है और कहा कि आरएसएस कोई आतंकी संगठन नहीं है और ना ही हमारा नाम कभी आतंकवाद से जुड़ा है.
गौरतलब है कि कल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा था कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ आतंकवाद तथा नफरत फैलाने वाला संघ है. महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे भी संघ के सदस्य रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जितने भी हिंदू आंतकी पकड़े गये गये हैं सब आरएसएस के सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि संघ नफरत फैलाती है, नफरत हिंसा की ओर ले जाती है, जो आतंकवाद की ओर ले जाती है.
Exit mobile version