दिल्ली के बुराडी में गैंगवार, तीन की मौत, पांच घायल
नयी दिल्ली : दिल्ली के बुराडी इलाके के संतनगर में दो गैंग के बीच हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गयी और पांच लोग घायल हो गये. मृतकों में एक महिला एवं दो अन्य लोग है. इस दौरान एक गिरोह ने एक शख्स का अपहरण कर लिया. यह घटना आज सुबह सरे राह […]
नयी दिल्ली : दिल्ली के बुराडी इलाके के संतनगर में दो गैंग के बीच हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गयी और पांच लोग घायल हो गये. मृतकों में एक महिला एवं दो अन्य लोग है. इस दौरान एक गिरोह ने एक शख्स का अपहरण कर लिया. यह घटना आज सुबह सरे राह दिन के सवा दस बजे के आसपास घटी. दो अपराधी गिरोह के लोग सड़क पर एक-दूसरे पर फायरिंग करने लगे. इनमें से एक गोगी गैंग अौर दूसरा टिल्लू गैंग है.
#UPDATE: 3 dead, 5 injured in a gang war between members of Gogi gang and Tillu gang.
— ANI (@ANI) June 18, 2018
दोनों अपराधी गिरोह ने एक-दूसरे पर कई राउंड फायरिंग की. अपराधी गिरोह के लोग स्कार्पियों व फारच्यूनर गाड़ी पर सवार थे. इस संबंध में अभी और ब्यौरे की प्रतीक्षा है.