रेल मंत्री ने प्रस्ताव को दे दी मंजूरी, हावड़ा-दिल्ली खंड पर बढ़ेगी ट्रेनों की स्पीड

नयी दिल्ली : रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने और मार्ग में जानवरों की घुसपैठ के कारण देरी से बचने के लिए दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन के बगल में दीवार बनाने की मंजूरी दे दी है. रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि कुछ जोनल रेलवे के साथ समीक्षा बैठक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2018 8:10 AM
an image

नयी दिल्ली : रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने और मार्ग में जानवरों की घुसपैठ के कारण देरी से बचने के लिए दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन के बगल में दीवार बनाने की मंजूरी दे दी है. रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि कुछ जोनल रेलवे के साथ समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री ने इलाहाबाद और मुगलसराय के बीच तीसरी लाइन को प्राथमिकता में रखने का भी फैसला किया है.

बयान में मंत्री के हवाले से कहा गया, ‘दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने और मार्ग पर जानवरों की घुसपैठ के कारण ट्रेनों को होने वाली देरी से बचने के लिए मार्ग के बगल में दीवार बनाने को मंजूरी दे दी गयी है.’

Exit mobile version