पुष्कर से गायब हुई फ्रांसीसी लड़की, तलाश में जुटी राजस्थान पुलिस

जयपुर : राजस्थान से 20 साल की फ्रेंच युवती का गायब होना राजस्थान पुलिस के लिए बड़ा सिरदर्द बन गया है. पुलिस युवती की तलाश कर रही है और इसके लिए पूरे राज्य में पुलिस को अलर्ट किया गया है. 20 वर्षीय फ्रांसीसी लड़की गेल चौटो 30 मई को पुष्कर पहुंची थी और वहां होटल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2018 10:56 AM
an image

जयपुर : राजस्थान से 20 साल की फ्रेंच युवती का गायब होना राजस्थान पुलिस के लिए बड़ा सिरदर्द बन गया है. पुलिस युवती की तलाश कर रही है और इसके लिए पूरे राज्य में पुलिस को अलर्ट किया गया है. 20 वर्षीय फ्रांसीसी लड़की गेल चौटो 30 मई को पुष्कर पहुंची थी और वहां होटल होली का चौक में ठहरी थी. वह वहां से एक जून को जयपुर के लिए निकली और उसके बाद से ही गायब है. उसके गायब होने पर भारत में फ्रांस के एंबेसेडर एलेक्जेंडर जिगलर ने ट्वीट किया है.

ट्विटर में उन्होंने कहा है कि 20 साल उम्र व पांच फीट तीन ईंच ऊंची गेल एक जूून 2018 से लापता है. वह अंतिम बार पुष्कर से जयपुर के लिए रवाना होने के दौरान संपर्क में थी. राजदूत ने लोगों से अपील की है कि आपको उनके बारे में कोई जानकारी मिले तो उस से अवगत करायें.

राजस्थान पुलिस मामले की जांच कर रही है. राजस्थान पुलिस ने राजदूत के ट्वीट पर रिप्लाई भी किया और कहा कि वह मामले की गंभीरता से पड़ताल कर रही है और गेल को खोजने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

पुलिस ने मामले की पड़ताल में पाया है कि बीते एक पखवाड़े से न तो उनके मोबाइल फोन का उपयोग हुआ है और न ही एटीएम कार्ड का. बताया जाता है कि फ्रेंच युवती पुष्कर में अपना होटल छोड़ने के समय बताया था कि वह दो सप्ताह में यहां वापस आएंगी. वे अकेले यात्रा करना पसंद करती हैं. यह भी बताया जा रहा है कि होटल छोड़ने के समय वे अलवर के निकट तपूकाड़ा नामक एक जगह के बारे में जानकारी हासिल कर रही थीं.

Exit mobile version