तीन तलाक पीड़ित महिलाओं के लिए नकवी करेंगे इफ्तार पार्टी का आयोजन

नयी दिल्ली : केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) पीड़ित महिलाओं के लिए कल इफ्तार का आयोजन करेंगे जिसमें इन महिलाओं के अलावा उनके परिवार के सदस्य भी शामिल होंगे. नकवी के करीबी एक विश्वस्त सूत्र ने बताया, ‘कल मंत्री के आवास (7 सफदरजंग रोड) पर इफ्तार का आयोजन किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2018 2:04 PM
an image


नयी दिल्ली :
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) पीड़ित महिलाओं के लिए कल इफ्तार का आयोजन करेंगे जिसमें इन महिलाओं के अलावा उनके परिवार के सदस्य भी शामिल होंगे. नकवी के करीबी एक विश्वस्त सूत्र ने बताया, ‘कल मंत्री के आवास (7 सफदरजंग रोड) पर इफ्तार का आयोजन किया गया है. इस इफ्तार को मुख्य रूप से तीन तलाक पीड़ित महिलाओं के लिए रखा गया है.

इसमें विभिन्न क्षेत्र में काम करने वाली मुस्लिम महिलाएं और तीन तलाक पीड़ित महिलाओं के परिजन भी शामिल होंगे.’ सूत्रों का कहना है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के कहने पर इस इफ्तार का आयोजन किया जा रहा है. सूत्र ने बताया कि इस इफ्तार के लिए करीब सौ महिलाओं को आमंत्रित किया गया है जिनमें कई तीन तलाक पीडि़त महिलाएं भी शामिल हैं. वैसे, यह पहली बार है कि सरकार के किसी मंत्री या भाजपा की तरफ से विशेष तौर पर मुस्लिम महिलाओं के लिए इफ्तार का आयोजन किया जा रहा है.

तीन तलाक के मुद्दे पर भाजपा और खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी मुखर रहे हैं. इसके खिलाफ सरकार एक विधेयक भी लायी है, हालांकि अभी इसको सिर्फ लोकसभा में ही पारित किया जा सका है. पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने तलाक-ए-बिद्दत को ‘असंवैधानिक’ और ‘गैरकानूनी’ करार दिया था.

Exit mobile version