नयी दिल्ली :
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्थिति सामान्य है और उन्हें डिस्चार्ज किये जाने पर फैसला अभी होना बाकी है. आज सुबह उन्हें एम्स में भरती कराया गया था.

सुबह एम्स की तरफ से जारी बयान में कहा गयाकि अटल बिहारी वाजपेयी को नियमित चेकअप के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है. बताया जा रहा है कि उन्हें डाक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भरती कराया गया है. उन्हें आज सुूबह अस्पताल में भरती कराया गया है और ऐसी उम्मीद है कि रात को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जायेगा.

गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपेयी पिछले कुछ वर्षों से बहुत बीमार चल रहे हैं और चलने-फिरने में भी असमर्थ हैं. कुछ दिनों पहले उनकी मौत की अफवाह उड़ी थी, इसलिए एम्स की ओर से बयान जारी करके कहा गया है कि उन्हें नियमित चेकअप के लिए एम्स में भरती कराया गया है. भाजपा की अोर से भी प्रेस रिलीज जारी करके कहा गया है कि उन्हें रूटीन चेकअप के लिए भरती कराया गया है, 93 वर्षीय वाजपेयी एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया की निगरानी में रहेंगे. वे पिछले तीन सालों से जनता के सामने नहीं आये हैं.