‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
भुवनेश्वर : पुलिस ने आज उस बहू को गिरफ्तार कर लिया जो वायरल हुए एक वीडियो में अपनी 75 वर्षीय सास को लोगों के सामने सड़क पर घसीटती दिख रही है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यशवंत सेनापति ने बताया कि घटना ओड़िशा के बारगढ़ जिले के तालापाली गांव की है. उन्होंने बताया , ‘ घटना बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे की है.
आरोपी बहू ने घर में अपनी बुजुर्ग सास के साथ मारपीट की और फिर उन्हें गांव की सड़क तक घसीट कर ले गयी.’ सेनापति ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए लगी जिसके बाद पुलिस का एक दल गांव पहुंच गया. महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.
शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी का अपनी सास के साथ भूमि संबंधी विवाद चल रहा है.