7 जून को हुआ था मुमताज महल का इंतकाल, फिर उनकी याद में बना ताजमहल

नयी दिल्ली: आज साल का 158वां दिन है और अब साल के कुल 207 दिन बाकी हैं. आज के इस दिन का ताजमहल से गहरा रिश्ता है. दरअसल शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज महल की याद में ताजमहल तामीर करवाया था और मुमताज महल का इंतकाल 39 वर्ष की आयु में आज ही के दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2018 2:44 PM
an image

नयी दिल्ली: आज साल का 158वां दिन है और अब साल के कुल 207 दिन बाकी हैं. आज के इस दिन का ताजमहल से गहरा रिश्ता है. दरअसल शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज महल की याद में ताजमहल तामीर करवाया था और मुमताज महल का इंतकाल 39 वर्ष की आयु में आज ही के दिन बुरहानपुर में हुआ था. 7 जून के नाम पर इतिहास में दर्ज अन्य घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1539 : बक्सर के निकट चौसा की लड़ाई में शेरशाह सूरी ने मुग़ल बादशाह हुमायूँ को हराया.

1557 : इंग्लैंड ने फ्रांस के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.

1631 : मु्ग़ल बादशाह शाहजहाँ की पत्नी मुमताज़ बेगम का निधन.

1780 : लंदन में एंटी-कैथोलिक दंगों में लगभग 100 लोगों की मौत.

1893 : महात्मा गांधी ने दक्षिण अफ़्रीका में पहली बार सविनय अवज्ञा का प्रयोग किया.

1989 : भारत के दूसरे उपग्रह भास्कर प्रथम का सोवियत रॉकेट से प्रक्षेपण.

1995 : अमेरिका के नार्मन थैगार्ड अंतरिक्ष की कक्षा में सबसे लम्बे समय तक रहने वाले अंतरिक्ष यात्री बने.

2000 : एक अमेरिकी अदालत ने माइक्रोसॉफ़्ट कंपनी को दो भागों में बांटने का निर्देश दिया.

2004 : इस्रायली मंत्रिमंडल ने गाजा क्षेत्र से बस्तियाँ हटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी.

2006 : नेपाल के आर्थिक पुनर्निर्माण के लिए भारत ने एक अरब रुपये देने का निर्णय लिया.

Exit mobile version