मुंबई : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की बुधवार को सुरों की मलिका लता मंगेशकर से होने वाली मुलाकात गायिका के बीमार होने के कारण टल गयी. भाजपा अध्यक्ष पार्टी के ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान के लिए उनसे मुलाकात करने वाले थे. भारत रत्न से सम्मानित गायिका ने ट्वीट करते हुए बताया कि भोजन की विषाक्तता के कारण वह शाह से मुलाकात नहीं कर पायीं और उन्होंने उनसे फोन पर बातचीत की.

इसे भी पढ़ेंः अमित शाह ने की माधुरी दीक्षित से मुलाकात, लता, टाटा आैर शिवसेना से भी करेंगे मुलाकात

इसके साथ ही, उन्होंने उनकी (शाह की) अगली मुंबई यात्रा के दौरान उनसे मिलने का निवेदन भी किया. लता ने लिखा कि आज भाजपा अध्यक्ष माननीय अमित शाह जी से मेरी मुलाकात होने वाली थी, परंतु मुझे ‘फूड पॉइजनिंग’ होने की वजह से मैंने उनसे टेलीफोन पर बात कर मिलने में असमर्थता व्यक्त की और अगली बार जब वह मुंबई आयेंगे, तब उनसे मिलने का निवेदन किया.

‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान के तहत शाह ने बुधवार को अदाकारा माधुरी दीक्षित और उद्योगपति रतन टाटा से मुलाकात की और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों से अवगत कराया. इस अभियान के तहत 4000 भाजपा पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में मशहूर एक लाख लोगों से संपर्क करेंगे, ताकि वे एनडीए सरकार द्वारा वर्ष 2014 से अभी तक जारी की गयी योजनाओं एवं नीतियों का प्रचार कर सकें. इस अभियान के तहत शाह स्वयं 50 लोगों से मुलाकात करेंगे.