मुंबई: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को बाॅलीवुड की मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित से मुलाकात की आैर उन्होंने उनसे मुलाकात कर मोदी सरकार की चार साल की उपलब्धियों बताया. भाजपा के ‘संपर्क फॉर समर्थन अभियान’ के तहत अमित शाह ने माधुरी और डॉक्टर श्रीराम नेने के जूहू स्थित निजी आवास पर मुलाकात की.

गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अमित शाह जानी-मानी हस्तियों से मिल रहे हैं. वे पार्टी अध्यक्ष से लेकर बूथ स्तर तक आैर हर पार्टी कार्यकर्ता इसमें भाग ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान के तहत भाजपा के लगभग 4000 प्रमुख कार्यकर्ता एक लाख से अधिक प्रतिष्ठित लोगों से व्यक्तिगत संपर्क करेंगे और इस कार्यक्रम में मोदी सरकार की उपलब्धियों पर उनके साथ चर्चा करेंगे.

इसे भी पढ़ेंः भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने की योग गुरु बाबा रामदेव से मुलाकात, जानिये क्यों…?

इस मुलाकात में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी साथ रहे, अमित शाह की माधुरी से हुई इस मुलाकात को पार्टी से जोड़ने की कवायत माना जा रहा है, क्योंकि माधुरी दीक्षित की फैन फालोइंग खासी है. बुधवार की शाम वह अपनी सहयोगी पार्टी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात करेंगे, वह इसी कड़ी में लता मंगेशकर और टाटा समूह के संरक्षक रतन टाटा से भी मुलाकात करेंगे.

भाजपा से नाराज चल रहे गठबंधन सहयोगी शिवसेना द्वारा पालघर संसदीय उपचुनाव में अलग प्रत्याशी उतारे जाने के चलते ये मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है. भाजपा पिछले 10 दिनों से संपर्क फॉर समर्थन अभियान चला रही है. इसके तहत पार्टी के बड़े नेता मोदी सरकार के चार साल के कामकाज की बातें देश के जानी-मानी हस्तियों से मिलकर उनसे साझा कर रहे हैं.