चंदा कोचर मामले पर बोली कांग्रेस-‘खाने दो और भाग जाने दो” मोदी सरकार का इकलौता एजेंडा

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर से जुड़े मामले को लेकर सोमवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला और आरोप लगाया कि ‘बैंकिंग घोटालों’ पर वह आंखे मूंदे हुए है और ‘खाने दो और भाग जाने दो’ उसका इकलौता एजेंडा बन गया है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने संवाददाताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2018 6:12 PM
an image

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर से जुड़े मामले को लेकर सोमवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला और आरोप लगाया कि ‘बैंकिंग घोटालों’ पर वह आंखे मूंदे हुए है और ‘खाने दो और भाग जाने दो’ उसका इकलौता एजेंडा बन गया है.

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ‘इस सरकार में रोजाना बैंकिंग क्षेत्र से जुड़ा एक नया घोटाला सामने आ रहा है. इस सरकार ने इन घोटालों पर आंख मूंद रखी है.’ आईसीआईसीआई बैंक से जुड़े मामले का हवाला देते हुए खेड़ा ने दावा किया कि चंदा कोचर को नोटिस जारी करने में विलंब किया गया. उन्होंने कहा, ‘क्या आपने (मोदी) 2014 का चुनाव बिना एजेंडा के जीता था या आपका सिर्फ एक ही एजेंडा था-‘खाने दो और भाग जाने दो’. जनता आपको 2019 में जवाब देगी.’ खेड़ा ने आरोप लगाया कि पिछले चार वर्षों में मोदी सरकार अपने उन मित्रों के साथ खड़ी रही है जो बैंकिंग जालसाजी में शामिल रहे. उन्होंने दावा किया, ‘मोदी सरकार ने स्वयं माना है कि 230 प्रतिशत एनपीए बढ़े हैं. तमाम बैंको के एनपीए अगर हम निकाल लें तो पिछले चाल सालों में 230 प्रतिशत बढ़े हैं. मार्च, 2014 में यह दो लाख 51 हजार 54 करोड़ हो गया.’

मुंबई में आयकर विभाग की एक इमारत में आग लगने की घटना का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता ने पूछा, ‘आग वहीं लगती है जहां मोदी जी के बड़े करीबी उद्योगपति दोस्तों की आयकर की काली करतूतों की फाइलें होती हैं. उन स्थानों पर आग क्यों नहीं लगती जहां किसानों के कर्ज से जुड़ी फाइलें पड़ी होती है?’

Exit mobile version