जावड़ेकर ने सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा पास करने वाले छात्रों को बधाई दी

नयी दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सीबीएसई की 10 वीं कक्षा की परीक्षा पास करने वाले छात्रों को बधाई देते हुए आज कहा कि बोर्ड परीक्षा बहाल करना एक महत्वपूर्ण कदम था. सीबीएसई की 10 वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजे आज घोषित किए गए.सीबीएसई के निरंतर एवं व्यापक मूल्यांकन (सीसीई) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2018 6:28 PM
an image
नयी दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सीबीएसई की 10 वीं कक्षा की परीक्षा पास करने वाले छात्रों को बधाई देते हुए आज कहा कि बोर्ड परीक्षा बहाल करना एक महत्वपूर्ण कदम था. सीबीएसई की 10 वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजे आज घोषित किए गए.सीबीएसई के निरंतर एवं व्यापक मूल्यांकन (सीसीई) बंद कर दोबारा बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के फैसले के बाद परीक्षा में शामिल हुए छात्रों का यह पहला बैच था.
जावड़ेकर ने संवाददाताओं से कहा , ‘‘ मैं परीक्षा में सफल रहने वाले छात्रों को बधाई देता हूं. जो सफल नहीं हुए , उन्हें निराश नहीं होना चाहिए.जिन छात्रों को कंपार्टमेंट मिला है , वे अच्छे से तैयारी करें और वे पास कर जाएंगे. ” उन्होंने कहा कि 10 वीं कक्षा की परीक्षा से छात्रों को 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगी. मंत्री ने कहा , ‘‘ लंबे अंतराल के बाद 10 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा आयोजित की गयी। यह परीक्षा बहाल करने के लिए उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम था। अभिभावकों और शिक्षकों ने भी फैसले को मंजूरी दी थी। ” सीबीएसई की 10 वीं की परीक्षा में कुल 86.70 प्रतिशत छात्र पास हुए.
Exit mobile version