शहजादे सलीम ने आज ही के दिन मेहरून्निसा से किया था निकाह

नयी दिल्ली : मुगल सल्तनत की कई कहानियां मशहूर हुई हैं, जिनमें सलीम और अनारकली की प्रेम कहानी से इस पीढ़ी के शायद सबसे ज्यादा लोग वाकिफ हैं. जलालुद्दीन मोहम्मद अकबर के शहजादे सलीम उर्फ जहांगीर और अनारकली उर्फ नूरजहां का निकाह 25 मई को ही हुआ था. यही वह दिन है जब 80 वर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2018 11:34 AM

नयी दिल्ली : मुगल सल्तनत की कई कहानियां मशहूर हुई हैं, जिनमें सलीम और अनारकली की प्रेम कहानी से इस पीढ़ी के शायद सबसे ज्यादा लोग वाकिफ हैं. जलालुद्दीन मोहम्मद अकबर के शहजादे सलीम उर्फ जहांगीर और अनारकली उर्फ नूरजहां का निकाह 25 मई को ही हुआ था. यही वह दिन है जब 80 वर्ष के एक जापानी पर्वतारोही ने सबसे अधिक उम्र में दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत शिखर एवरेस्ट पर चढ़ने का रिकार्ड अपने नाम किया था. देश दुनिया में 25 मई के नाम इतिहास में और भी कई घटनाएं दर्ज हैं, जिनका सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1611: मुगल शासक जहांगीर ने मेहरून्निसा से निकाह किया जो इतिहास में नूरजहां के तौर पर जानी जाती हैं.
1877: 732 यात्रियों को लेकर जा रहा स्टीमर ‘सर जॉन लारेंस उड़ीसा तट के पास डूबा.
1961: अमरीका के राष्ट्रपति जॉन एफ़ केनेडी ने अंतरिक्ष अभियान की शुरुआत के लिए लाखों डॉलर की राशि की घोषणा की.
1963: अफ़्रीकी देशों को एकजुट करने के उद्देश्य से एक संगठन बनाया गया.
1985 : बांग्‍लादेश में भारी तूफान के कारण लगभग 10 हजार लोगों की मौत.
1991 : इस्राइल ने 14 हजार यहूदियों को इथियोपिया से निकाला.
1995 : अमेरिकी वैज्ञानिकों को पहली बार जीवित जीव के डीएनए को डीकोड करने में सफलता हासिल की.
1998 : यूरोपीय संघ के सदस्य देश परमाणु परीक्षणों के कारण भारत पर प्रतिबंध न लगाने के लिए सहमत हुए.
2003 : चिली ने विश्व कप टेनिस का ख़िताब पहली बार जीता.
2008 : अमेरिकी स्पेस एजेंसी द्वारा भेजा गया रोबोट आज ही के दिन मंगल ग्रह पर उतरा.
2013 : जापान के 80 वर्षीय युइशिरो मिडरा ने सबसे अधिक उम्र में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का रिकार्ड अपने नाम किया.

Next Article

Exit mobile version