जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग में पाकिस्तान ने किया ग्रेनेड हमला, छह नागरिक घायल, कठुआ सेक्टर में हुई दो की मौत

श्रीनगर : पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के सीमाई इलाकों में की जा रही गोलीबारी आज भी जारी रही.नवीनतम जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की ओर से अनंतनाग के बिजबेहरा में ग्रेनेड अटैक किया गया जिसमें छह नागरिक घायल हो गये हैं. इससे पहले आज सुबहजम्मू – कठुआ सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2018 12:31 PM
an image


श्रीनगर :
पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के सीमाई इलाकों में की जा रही गोलीबारी आज भी जारी रही.नवीनतम जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की ओर से अनंतनाग के बिजबेहरा में ग्रेनेड अटैक किया गया जिसमें छह नागरिक घायल हो गये हैं. इससे पहले आज सुबहजम्मू – कठुआ सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे आवासीय इलाकों में पाकिस्तानी रेंजरों की ओर से की गयी भारी गोलाबारी में आज दो नागरिकों की मौत हो गयी जबकि तीन घायल हैं. उक्त जानकारी पुलिस की ओर से दी गयी है.

Ceasefire violation by Pakistan continues in Jammu district’s RS Pora. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/L36fQPkwSe

— ANI (@ANI) May 23, 2018

गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग की जा रही है, जिसमें सेना के कई जवान भी शहीद हुए हैं. आज पाकिस्तान की ओर से की गयी फायरिंग में कई घरों को नुकसान हुआ साथ ही कारें भी क्षतिग्रस्त हो गयीं.
आज बीएसएफ के गैलेंट्री अवॉर्ड विजेता कांस्टेबल रामधन गुर्जर ने कहा कि पाकिस्तान पर भरोसा करना बेकार है. वे दिन में बात करते हैं युद्धविराम की बात करते हैं लेकिन रात को फायरिंग शुरू कर देते हैं, जिसमें कई सिविलियन मारे गये हैं.
Exit mobile version