जम्मू में इंटरनेशनल बॉर्डर पर शांति, पाक की गोलाबारी के बाद स्कूल अब भी बंद

जम्मू : पाकिस्तान की ओर से की गयी गोलाबारी के एक दिन बाद जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर स्थिति कुल मिलाकर शांतिपूर्ण है, लेकिन शनिवार को दूसरे दिन एहतियातन प्रभावित क्षेत्रों में स्कूलों को बंद रखा गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पाकिस्तान की गोलाबारी में शुक्रवार को बीएसएफ के एक जवान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2018 7:14 PM

जम्मू : पाकिस्तान की ओर से की गयी गोलाबारी के एक दिन बाद जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर स्थिति कुल मिलाकर शांतिपूर्ण है, लेकिन शनिवार को दूसरे दिन एहतियातन प्रभावित क्षेत्रों में स्कूलों को बंद रखा गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पाकिस्तान की गोलाबारी में शुक्रवार को बीएसएफ के एक जवान समेत पांच लोग मारे गये थे.

इसे भी पढ़ें : रमजान पर भारत ने किया एकतरफा संघर्ष विराम, आतंकी हुए बेलगाम, किये तीन हमले

बीएसएफ एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जम्मू में आईबी पर रात के दौरान दो स्थानों पर गोलीबारी की मामूली घटनाओं को छोड़कर कठुआ और सांबा जिलों में पिछले कुछ दिनों की तुलना में कुल मिलाकर शांति का माहौल बना रहा. उन्होंने बताया कि शनिवार तड़के सांबा और अखनूर सेक्टरों में भारत की तरफ गोलीबारी की गयी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जम्मू-कश्मीर यात्रा की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को पाकिस्तान रेंजर्स ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गांवों और सीमा चौकियों पर गोलाबारी की थी. इसमें बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया था और चार नागरिकों की मौत हो गयी थी, जबकि 12 अन्य घायल हो गये थे.

जम्मू के अतिरिक्त उपायुक्त अरुण मन्हास ने बताया कि आरएस पुरा, बिश्नाह ओर अरनिया सेक्टरों में पाकिस्तानी गोलाबारी के कारण 50 से अधिक परिवार विस्थापित हो गये. इन परिवारों को सरकार द्वारा विभिन्न शिविरों में शरण उपलब्ध करायी गयी. उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा से पांच किलोमीटर दूर क्षेत्र में स्थित स्कूलों को एहतियाती कदम उठाते हुए बंद रखा गया.

Next Article

Exit mobile version