रेलवे में कांस्टेबल भर्ती के लिए नौ हजार पद, एक जून से करें आवेदन

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने रेलवे में अलग – अलग जोन में महिला और पुरुष कांस्टेबल (Constable Recruitment 2018 RPF) की नियुक्तियां करने के लिए आवेदन मंगाए हैं. ये नियुक्तियां रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) और रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स (RPSF) के लिए की जाएंगी. इसमें 4403 पुरुष अभ्यर्थियों की और 4216 महिला उम्मीदवारों की नियुक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2018 6:46 PM

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने रेलवे में अलग – अलग जोन में महिला और पुरुष कांस्टेबल (Constable Recruitment 2018 RPF) की नियुक्तियां करने के लिए आवेदन मंगाए हैं. ये नियुक्तियां रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) और रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स (RPSF) के लिए की जाएंगी. इसमें 4403 पुरुष अभ्यर्थियों की और 4216 महिला उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. बोर्ड की तरफ से इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.इसके लिए पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी. लिखित परीक्षा में प्राप्‍त अंकों के आधार पर छात्रों को फिजिकल फिटनेस टेस्‍ट के लिए शॉर्टलिस्‍ट किया जाएगा.

आवेदन की पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

महत्वपूर्ण तिथियां

आरआरबी आरपीएफ अधिसूचना 2018 रिलीज दिनांक : 19 मई 2018
आरआरबी आरपीएफ 2018 ऑनलाइन आरंभ तिथि: 1 जून 2018
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30 जून 2018
ऑनलाइन शुल्क भुगतान के लिए अंतिम तिथि: 2 जुलाई
ऑफ-लाइन शुल्क भुगतान के लिए अंतिम तिथि: 5 जुलाई
आरआरबी आरपीएफ परीक्षा तिथि (टेंटेटिव): सितंबर / अक्टूबर 2018

कुल पदों के लिए भर्ती

कुल पदों की संख्या – 9739
कांस्टेबल पुरुष के लिए : 4403
कांस्टेबल महिला के लिए: 4216
SI (सब इंस्पेक्टर) पुरुष के लिए : 819
SI (सब इंस्पेक्टर) महिला के लिए : 301
रेलवेमें भर्ती की पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

योग्यता व आयु सीमा

कांस्टेबल: 18 से 25 साल
एसआई: 20 से 25 साल
RPF परीक्षा 2018 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से मैट्रिक्यूलेशन (10th) पास होना चाहिए & SI के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय के लिए स्नातक होना चाहिए.
आवेदन शुल्क
ओबीसी / सामान्य वर्ग – 40 रुपया
एससी/ एसटी/ महिला व पीडब्लूडी उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं

चन प्रक्रिया

प्रथम चरण – लिखित परीक्षा
द्वितीय चरण : PET Test
तृतीय चरण : PST Test
चौथा फेज : मेडिकल एक्जामिनेशन

वैकेंसी

कांस्टेबल पुरुष के लिए : 4403
कांस्टेबल महिला के लिए: 4216
SI (सब इंस्पेक्टर) पुरुष के लिए : 819
SI (सब इंस्पेक्टर) महिला के लिए : 301

Next Article

Exit mobile version