बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा नतीजों में असमंजस की स्थिति पैदा होने के बाद सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने मंगलवार को एक प्रेसवार्ता में कहा कि राज्य की जनता ने कांग्रेस की कुशासन को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि कर्नाटक की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को बहुमत दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पिछले दरवाजे से सत्ता हथियाने की फिराक में लगी है, जबकि यहां की जनता इसे सहन करने के मूड में नहीं है.

इसे भी पढ़ेंः कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 : किसके हवाले कर्नाटक सिद्दारमैया या यदियुरप्पा

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा कि जनता ने भाजपा को स्वीकारा है आैर कांग्रेस को नकार दिया है. यहां की जनता कांग्रेसमुक्त कर्नाटक की आेर से बढ़ चुकी है. इसके बावजूद कांग्रेस पिछले दरवाजे से सत्ता को हथियाने की फिराक में है. राज्य में सरकार बनाने की बात पर उन्होंने कहा कि हम भाजपा आलाकमान से संपर्क स्थापित करने के बाद भविष्य की रणनीति पर काम करेंगे.