डीजीसीए ने श्रीनगर हवाईअड्डे पर रात में उड़ान के परिचालन को मंजूरी दी : जम्मू-कश्मीर सरकार

श्रीनगर : नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने श्रीनगर हवाईअड्डे पर रात में विमानों के परिचालन को मंजूरी दे दी है और इसके लिए बुनियादी ढांचों को उन्नत बनाने का काम भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण कर रही है. जम्मू-कश्मीर सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी दी. महबूबा मुफ्ती की अध्यक्षता में एक उच्च-स्तरीय बैठक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2018 11:06 PM
an image

श्रीनगर : नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने श्रीनगर हवाईअड्डे पर रात में विमानों के परिचालन को मंजूरी दे दी है और इसके लिए बुनियादी ढांचों को उन्नत बनाने का काम भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण कर रही है. जम्मू-कश्मीर सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी दी.

महबूबा मुफ्ती की अध्यक्षता में एक उच्च-स्तरीय बैठक के बाद प्रवक्ता ने कहा, ‘श्रीनगर हवाईअड्डे पर शीघ्र ही रात में विमान उतर सकेंगे. इसके लिए संबंधित एजेंसी द्वारा तैयारी की जा रही है.’

प्रवक्ता ने बताया कि रात में विमान के परिचालन से राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और इसके साथ ही देश के दूसरे हिस्सों के साथ संपर्क भी बढ़ेगा और इससे राज्य की आर्थिक स्थिति में भी मदद मिलेगी.

Exit mobile version