पीएम बनना पार्टी के प्रदर्शन पर निर्भर करता है : अहमद पटेल

नयी दिल्ली : 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. उनका प्रधानंमत्री बनना इस पर निर्भर करता है कि किसे कितना वोट मिलेगा. अगर लोकसभा चुनावों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, तो राहुल प्रधानमंत्री बनेंगे. उक्त बातें कांग्रेस के वरिष्ठ अहमद पटेल ने कही और राहुल गांधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2018 12:14 PM
an image

नयी दिल्ली : 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. उनका प्रधानंमत्री बनना इस पर निर्भर करता है कि किसे कितना वोट मिलेगा. अगर लोकसभा चुनावों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, तो राहुल प्रधानमंत्री बनेंगे. उक्त बातें कांग्रेस के वरिष्ठ अहमद पटेल ने कही और राहुल गांधी के उस बयान का भी जिक्र कर दिया जिसमें राहुल ने कहा था कि अगर पार्टी जितेगी तो वह जरूर पीएम बनना चाहेंगे.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान राहुल गांधी से जब पीएम बनने की इच्छा पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि जरूर वह प्रधानमंत्री बनना चाहेंगे. राहुल गांधी ने कहा था अगर पार्टी 2019 में बड़ी पार्टी के रूप में उभरी तो वह पीएम बनेंगे. राहुल के इस बयान पर राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया था. भाजपा समेत कांग्रेस की कई विरोधी पार्टियों ने इस टिप्पणी पर सवाल खड़े किये थे.
अहमद पटेल से जब इस मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, यह इस पर निर्भर करता है कि कौन कितनी सीटें जीतता है.कांग्रेस में इस बयान को लेकर कोई हैरानी नहीं है वही भाजपा ने इस बयान को लेकर जमकर निशाना साधा भाजपा ने कहा, कांग्रेस के अध्यक्ष कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं करते इसलिए उन्होंने ऐसा बयान दिया. चुनावी सभा में पीएम मोदी ने इस बयान की तुलना दबंगई से कर दी थी.
Exit mobile version