आठ मई का इतिहास : जर्मनी के आत्मसमर्पण के बाद यूरोप में द्वितीय विश्वयुद्ध, और जानें

नयी दिल्ली: साल के बाकी दिनों की तरह आज का दिन भी इतिहास की कई बड़ी घटनाओं के लिए याद किया जाता है. वह आठ मई का ही दिन था जब जर्मन तानाशाह हिटलर के आत्महत्या करने के तकरीबन एक सप्ताह बाद जनरल आल्फ्रेड योडल ने बिना शर्त आत्मसमर्पण के कागजों पर हस्ताक्षर किए थे, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2018 3:16 PM
an image

नयी दिल्ली: साल के बाकी दिनों की तरह आज का दिन भी इतिहास की कई बड़ी घटनाओं के लिए याद किया जाता है. वह आठ मई का ही दिन था जब जर्मन तानाशाह हिटलर के आत्महत्या करने के तकरीबन एक सप्ताह बाद जनरल आल्फ्रेड योडल ने बिना शर्त आत्मसमर्पण के कागजों पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके साथ ही यूरोप में द्वितीय विश्वयुद्ध का खात्मा हुआ.

इतिहास में आठ मई की कुछ महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार हैं…

1929 : गिरिजा देवी – भारत की प्रसिद्ध ठुमरी गायिका का जन्म.

1999 : बेलग्राद स्थित चीनी दूतावास पर नाटो द्वारा प्रक्षेपास्त्रों से हमला.

2000 : भारतीय मूल के 69 वर्षीय लॉर्ड स्वराजपाल ब्रिटेन के चौथे सबसे बड़े विश्वविद्यालय ब्रिटिश यूनीवर्सिटी के कुलपति नियुक्त.

2001 : अमेरिका अंतरराष्ट्रीय मादक द्रव्य नियंत्रण बोर्ड से बाहर.

2004 : श्रीलंका के मुरलीधरन ने 521 विकेट लेकर सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने का रिकार्ड बनाया.

2010 : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने बीजापुर-भोपालपट्टनम राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सीआरपीएफ के बख्तरबंद वाहन को बारूदी सुरंग विस्फोट से उड़ाया, आठ जवान शहीद.

पहला शांति नोबेल पुरस्कार पाने वाले रेड क्रॉस के संस्थापक जीन हेनरी डुनांट का आठ मई के दिन ही जन्म हुआ था और इस दिन को ‘रेड क्रॉस दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है.

Exit mobile version