#KarnatakaElections राहुल ने कहा, 2019 में पार्टी जीती, तो मैं प्रधानमंत्री क्यों नहीं बनूंगा

बेंगलुरू : कांग्रेबस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज यहां मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अगर पार्टी 2019 में चुनाव जीतती है, वे प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री क्यों नहींनूंगा. संक्षिप्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें हत्या का आरोपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2018 11:26 AM
an image


बेंगलुरू :
कांग्रेबस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज यहां मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अगर पार्टी 2019 में चुनाव जीतती है, वे प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री क्यों नहींनूंगा. संक्षिप्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें हत्या का आरोपी बताया.

राहुल गांधी ने कहा कि जस्टिस लोया की मौत मामले में उनपर आरोप लगे थे क्या इस देश की जनता इस बात को भूल सकती है. इसके बावजूद वे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.

राहुल गांधी ने यहां मीडिया से बात करते हुए भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह सवाल कर रहे हैं कि आखिर आपने भ्रष्ट लोगों को अपना उम्मीदवार क्यों चुना है. लेकिन वे इस मुद्दे पर कुछ नहीं कह रहे हैं.
Exit mobile version