सिद्धरमैया ने मोदी पर किया पलटवार, कहा- भाजपा प्रिजन, प्राइस राइज, पकौड़ा पार्टी
बेंगलुरु: ‘पंजाब, पुडुचेरी, परिवार-कांग्रेस ‘ टिप्पणी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने भाजपा को प्रिजन(जेल), प्राइस राइज (मूल्य वृद्धि) और पकौड़ा पार्टी बताया. मोदी के हमले के बाद सिद्धरमैया ने एक ट्वीट में कहा, ‘प्रिय मोदीजी, सुना है आपने शनिवार को नया संक्षिप्त नाम पीपीपी दिया.’ उन्होंने […]
बेंगलुरु: ‘पंजाब, पुडुचेरी, परिवार-कांग्रेस ‘ टिप्पणी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने भाजपा को प्रिजन(जेल), प्राइस राइज (मूल्य वृद्धि) और पकौड़ा पार्टी बताया.
मोदी के हमले के बाद सिद्धरमैया ने एक ट्वीट में कहा, ‘प्रिय मोदीजी, सुना है आपने शनिवार को नया संक्षिप्त नाम पीपीपी दिया.’ उन्होंने कहा, ‘श्रीमान, हमने हमेशा डेमोक्रेसी (लोकतंत्र) के तीन पी-ऑफ द पीपुल, बाय द पीपुल, फोर द पीपुल (जनता का, जनता के लिए, जनता के द्वारा) की हिमायत की है.’ उन्होंने कहा, ‘जबकि, आपकी पार्टी प्रिजन, प्राइस राइज और पकौड़ा पार्टी है. क्या मैं सही हूं, महोदय?’
दरअसल चुनाव प्रचार के दौरान शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी रैली में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि कर्नाटक विधानसभा नतीजों के बाद कांग्रेस पीपीपी में बदल जायेगी. इसका मतलब समझाते हुए उन्होंने कहा कि नतीजों के बाद कांग्रेस, पीपीपी कांग्रेस बन जायेगी. यानी पंजाब, पुडुचेरी और परिवार कांग्रेस. मोदी के पीपीपी के जवाब में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी पीपीपी से ही जवाब दिया है.