असम : दैनिक अखबार की कार्यकारी संपादक ने आत्महत्या की

कोकराझार : असम के कोकराझार जिले में एक स्थानीय दैनिक समाचार पत्र की एक वरिष्ठ पत्रकार ने अपने कार्यालय – सह निवास में आज कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, पुलिस ने आज यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि कोकराझार शहर में दैनिक अखबार ‘ बोडोसा ‘ की कार्यकारी संपादक जियोवारी बासुमातरी (32) अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2018 10:03 AM
an image


कोकराझार :
असम के कोकराझार जिले में एक स्थानीय दैनिक समाचार पत्र की एक वरिष्ठ पत्रकार ने अपने कार्यालय – सह निवास में आज कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, पुलिस ने आज यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि कोकराझार शहर में दैनिक अखबार ‘ बोडोसा ‘ की कार्यकारी संपादक जियोवारी बासुमातरी (32) अपने घर में पंखे से लटकी हुई मिली. उन्होंने बताया कि मेडिकल जांच कराने के बाद बासुमातरी अपने परिजनों के साथ कल रात गुवाहाटी से कोकराझार लौटी थी. चिरांग के भाओलागुरी काशीकोत्र में उनका अंतिम संस्कार किया गया.

Exit mobile version