कर्नाटक : BJP नेता व जयनगर के MLA विजय कुमार का निधन, किरण मजूमदार ने जताया शोक

बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जयनगर सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बीएन विजय कुमार की गुरुरवार रात हार्ट अटैक से मौत हो गयी. बीएन विजय कुमार इसी सीट से वर्तमान में पार्टी के विधायक भी थे. बीएन विजय कुमार का उनकी ईमानदार राजनीति, स्वच्छ छवि व विकास कार्यों के लिए काफी सम्मान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2018 8:44 AM
an image

बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जयनगर सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बीएन विजय कुमार की गुरुरवार रात हार्ट अटैक से मौत हो गयी. बीएन विजय कुमार इसी सीट से वर्तमान में पार्टी के विधायक भी थे. बीएन विजय कुमार का उनकी ईमानदार राजनीति, स्वच्छ छवि व विकास कार्यों के लिए काफी सम्मान रहा है और बीच चुनाव में उनके निधन को भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

59 वर्षीय विजय कुमार चुनाव प्रचार के दौरान गुरुवार को अचानक अस्वस्थ हो गये थे और उन्हें तुरंत जयदेव इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियक साइंस एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.

पढ़ें यह खबर :

कर्नाटक में योगी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, ‘‘जेहादी मानसिकता’ वाली पार्टी बताया

बीएनविजयकुमार भाजपा के सबसे सम्मानित जनप्रतिनिधियों में एक थे और दूसरी बार विधायक थे. इस बार वे चुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार सौम्या रेड्डी से मुकाबला कर रहे थे. सौम्या रेड्डी कर्नाटक के गृहमंत्री आर रामलिंगा रेड्डी की बेटी हैं.

विजय कुमार 1980 में भाजपा में शामिल हुए थे और बेहद विनम्र व जमीन से जुड़े शख्स माने जाते थे. उनके निधन पर कॉरपोरेट सेक्टर की बड़ी हस्ती किरण मजूमदार शॉ ने ट्वीट किया है. शॉ ने अपनी ट्वीट में लिखा है कि मैं एमएलए विजय कुमार के आकस्मिक निधन की खबर सुन कर अवाक हूं. वे एक शानदार व ईमानदार नेता थे. वे अथक रूप से जयनगर को एक मॉडल क्षेत्र बनाने के लिए काम कर रहे थे, जो स्वच्छ व कचरा मुक्त हो. उनका निधन बेंगलुरु के लोगों के लिए बड़ा झटका है. उनकी आत्मा को शांति मिले.

Exit mobile version