श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के द्रबगाम में आज आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल हो गये. यह मुठभेड़ आज सुबह पुलवामा के डरबगाम में हुई.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में दो से तीन आतंकवादियों के होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले के द्रबगाम में घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया था. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बल जब आतंकवादियों को खोजने की कोशिश कर रहे थे तभी आतंकवादियों ने सैनिकों पर गोलीबारी शुरू कर दी. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में दो सैनिक घायल हो गए. घेराबंदी मजबूत कर दी गयी है और आतंकवादियों का पता लगाने के लिए अभियान जारी है.