संघर्ष विराम उल्लंघन में घायल जवान हवलदार चरणजीत सिंह शहीद

जम्मू : जम्मू – कश्मीर के राजौरी जिले में पाकिस्तानी सेना की ओर से 17 अप्रैल को की गई गोलीबारी में घायल हुआ सेना के जवान ने सैन्य अस्पताल में दम तोड़ दिया. सेना के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी दी. इसी के साथ राज्य में पाकिस्तान द्वारा इस वर्ष किए जाने वाले संघर्षविराम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2018 12:57 PM
an image

जम्मू : जम्मू – कश्मीर के राजौरी जिले में पाकिस्तानी सेना की ओर से 17 अप्रैल को की गई गोलीबारी में घायल हुआ सेना के जवान ने सैन्य अस्पताल में दम तोड़ दिया. सेना के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी दी.

इसी के साथ राज्य में पाकिस्तान द्वारा इस वर्ष किए जाने वाले संघर्षविराम उल्लंघन की 650 घटनाओं में मरने वालों की संख्या 31 हो गई जिनमें 16 सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं.

प्रवक्ता ने बताया कि 17 अप्रैल को सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में हवलदार चरणजीत सिंह (42) को गोली लग गई थी. सैन्य अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.

प्रवक्ता ने बताया कि राजौरी जिले के नौशेरा के कलसियां गांव के रहने वाले चरणजीत को कल चिकित्सकों के अथक प्रयास के बाद भी नहीं बचाया जा सका.

उन्होंने कहा , ‘ कर्तव्यों के प्रति उनके इस बलिदान को राष्ट्र कभी नहीं भूल पाएगा.’ प्रवक्ता ने बताया कि शहीद सैनिक का शव उनके घर पहुंच गया है और उन्हें शाम में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी.

Exit mobile version