राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू कश्मीर की जनता की तारीफ

जम्मू : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू कश्मीर की जनता की सराहना करते हुए कहा है कि अनेक कारणों से उपजी चुनौतियों का सामना करने में उन्होंने साहस , धैर्य तथा लचीलापन दिखाया है.अपने सम्मान में आमेर महल पैलेस में कल रात आयोजित भोज में कोविंद ने कहा कि जम्मू कश्मीर , ‘‘ उतार चढ़ाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2018 1:49 PM
an image

जम्मू : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू कश्मीर की जनता की सराहना करते हुए कहा है कि अनेक कारणों से उपजी चुनौतियों का सामना करने में उन्होंने साहस , धैर्य तथा लचीलापन दिखाया है.अपने सम्मान में आमेर महल पैलेस में कल रात आयोजित भोज में कोविंद ने कहा कि जम्मू कश्मीर , ‘‘ उतार चढ़ाव से … और उथल पुथल से प्रभावित है ‘ लेकिन भारत को राज्य की जनता पर गर्व है साथ ही उनके अर्थिक तथा शैक्षिक अवसरों का इस्तेमाल करने की क्षमता पर भरोसा है.

राष्ट्रपति ने विकास के लिए प्रतिबद्धता दिखाने पर राज्य सरकार तथा जनता की सराहना की.उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संस्कृति का केन्द्र है और विभिन्न आस्थाओं बौद्ध दर्शन , सूफीवाद , शैववाद और शक्ति को मानने वाली जनता इस सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा हैं.

इस दौरान उन्होंने पैदल श्री माता वैष्णों देवी की यात्रा करने और श्रीनगर के लालचौक में खरीदारी करने की पुरानी यादों का जिक्र किया.राज्यपाल एनएन वोहरा ने कोविंद तथा प्रथम महिला सविता कोविंद के सम्मान में कल राज भवन में रात्रि भोज आयोजित किया था.सूबे की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह भी भोज में शामिल हुए. इस दौरान महबूबा ने उकसावे के बावजूद सौहाद्र बनाए रखने और कठुआ में बलात्कार के बाद मारी गई बच्ची को न्याय दिलाने की मांग पर एकजुट होने के लिए राज्य की जनता की सराहना की.महबूबा ने कहा कि जम्मू की जनता पिछले 30 वर्षों से बंधुत्व तथा सहिष्णु मूल्यों के लिए हमेशा खड़ी हुई है.राष्ट्रपति जम्मू की दो दिवसीय यात्रा पर हैं.

Exit mobile version