रेलवे सेफ्टी : 57 साल का कैसा रहा रिकॉर्ड

नयी दिल्ली: बीते पांच दशक से ज्यादा समय के दौरान सुरक्षा के लिहाज से वर्ष 2017-18 में रेलवे का रिकॉर्ड सर्वश्रेष्ठ रहा. 30 मार्च तक के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले वित्तीय वर्ष में पूरे रेल नेटवर्क में 73 हादसे हुए, जो 57 सालों में सबसे निचले पायदान पर हैं. रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2018 3:21 PM
an image

नयी दिल्ली: बीते पांच दशक से ज्यादा समय के दौरान सुरक्षा के लिहाज से वर्ष 2017-18 में रेलवे का रिकॉर्ड सर्वश्रेष्ठ रहा. 30 मार्च तक के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले वित्तीय वर्ष में पूरे रेल नेटवर्क में 73 हादसे हुए, जो 57 सालों में सबसे निचले पायदान पर हैं. रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘बेहतरी का मुख्य कारण रेल पटरियों को फिर से नया करना है. रेलवे ने 2017-18 में पुरानी पटरियों को हटा कर 4,405 किलोमीटर नयी पटरी बिछायी हैं. यह रेल नवीकरण की सबसे अधिक प्रगति है और साल के लिए तय किये गये 4,400 किलोमीटर के लक्ष्य से अधिक है.’

वास्तव में, पूर्व में 2004-2005 में सबसे अधिक 4,175 किलोमीटर पटरी का नवीकरण किया गया था. उस समय रेलवे ने नवीकरण योजना के तहत 17,000 करोड़रुपये जारी कियेथे. इस वित्तीय वर्ष में ट्रेनों द्वारा अब तक सबसे अधिक दूरी तय करने का भी एक रिकॉर्ड बना. 1960-61 में ट्रेनों ने कुल 38.81 करोड़ किलोमीटर की दूरी तय की. हताहतों की संख्या में भी कमी आयी है. 2016-17 में हादसों में 607 लोग घायल हुए थे या मारे गये थे, जबकि 2017-18 में यह आंकड़ा 254 रहा.

Exit mobile version